खबर का दिखा असर, बांझी उप स्वास्थ्य केंद्र का सीएस ने किया निरीक्षण 

 संवाददाता/सूरज कुमार

बोरियो: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बांझी उप स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की शाम मोबाईल फोन की लाईट जलाकर मरीजों का इलाज करने का मामले को लेकर उज्ज्वल दुनिया समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जहां ऐसा मामला सामने आने के बाद शनिवार की सुबह 10 बजे सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बांझी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को बिजली बैकअप को सुधार करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया जहां सुधार नहीं होने की स्थिति में अग्रतर कार्यवाही करने की बात सीएस ने कही। उधर निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आईपीडी, प्रसव कक्ष, उपस्थिति पंजी एवं साफ सफाई आदि व्यवस्था को देखते हुए कई तरह के दिशा निर्देश दिए। वही सीएस ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय पर ड्यूटी आकर भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा गया। वहीं सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा की किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment