अबुल हसन
बरहेट: थाना क्षेत्र में बीते दिन शनिवार को जेटके पुल बाबूपुर से एक युवक को देशी कट्टा सहित बरहेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर इस मामले की जानकारी बोरियो प्रभाग इंस्पेक्टर नोनू देव राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। आगे जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में एक संदिग्ध युवक जो बरहेट का नहीं रहने वाला है वह जेटके पुल बाबूपुर के पास गाड़ी खड़ाकर इधर उधर फोन से बात कर रहा था। वही मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक को सूचना दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई अशोक कुमार सिंह, आरक्षी सुधीर दास, सादिक अली, सिष्टचरण मंडल के साथ टीम गठित कर बाबूपुर की ओर निकल उक्त स्थल पर पहुंचा तो देखा एक युवक काला पल्सर पर बैठकर मोबाइल चला रहा है जहां पुलिस बल के सहयोग से उसको पकड़ा गया। जहां पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त युवक पुरानी साहिबगंज का रहने वाला बताया और अपना नाम अर्जुन सिंह उर्फ़ देवा बताया। जहां उसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, केएफ 8 एमएम का मिला। आगे जानकारी देते हुए बोरियो इंस्पेक्टर ने बताया कि 1 अक्टूबर को नदी किनारे बालू उठाव को लेकर मजदूरों से रंगदारी मांगी थी जिससे घाट पर दो राउंड गोली फायरिंग भी हुई थी। उधर घटना के बाद पुलिस जगह जगह छापेमारी भी कर रही थी। वही आर्म्स एक्ट के तहत 115/24 के तहत प्राथमिक दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जहां गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास साहिबगंज व गोड्डा जिला के अलावा बिहार के अलग अलग जगहों में 10 मामले पहले से दर्ज हैं।