अवैध बालू कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ,पुलिस ने दो बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया

अवैध बालू का कारोबार नहीं करें पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी:  थाना प्रभारी

 संवाददाता बड़कागांव

बड़कागांव। एनजीटी लागू होने के बावजूद बड़का गांव में नदियों से उत्खनन  अवैध बालू कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने बुधवार रात्रि को हजारीबाग रोड स्थित घाटी से एवं गुरुवार की सुबह बड़का गांव मार्केट क्षेत्र के पास से एक -एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया है। वही एक दिन पहले थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने अपने दलबल  के साथ संघन छापामारी करते हुए  अवैध तीन बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया था। विगत एक सप्ताह में पुलिस ने तकरीबन 7 से 8  बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया है।ग्रामीणों को जागरुक करते थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने लोगों से  कहा कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक बड़का गांव में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एनजीटी लागू है।  किसी भी नदी से बालु का उत्खनन करना गैर कानूनी है ।पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ सजा का प्रावधान है।

Related posts

Leave a Comment