पंचायत सेवक को घुस लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बालूमाथ। प्रखंड के शेरेगड़ा पंचायत सचिव अर्जुन राम को पलामू एसीबी की टीम शेरेगड़ा के बुकरू गांव में ईट सोलिंग पथ योजना में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के पास कुंती भवन में गिरफ्तार कर लिया। पंचायत सेवक को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई।गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बुकरू गांव निवासी तालकेश्वर यादव द्वारा एसीबी कार्यालय पलामू में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि तालकेश्वर यादव के घर से बिसेंदर यादव के घर तक 15 वे वित्त आयोग मद के मुखिया कोष से एक लाख पच्चास हजार रुपए का ईट सोलिंग पथ निर्माण कार्य फरवरी 2024 में  पूर्ण कराया गया था। लेकिन उक्त योजना का पैसा भुगतान के लिए पंचायत सचिव अर्जुन राम के द्वारा योजना के अध्यक्ष तालकेश्वर यादव से पांच हजार रुपए की मांग की जा रही थी।जिसके बाद तालकेश्वर यादव द्वारा रिश्वत मांगने का शिकायत पलामू एसीबी कार्यालय में की गई। शिकायत मिलते ही पलामू एसीबी टीम तालकेश्वर यादव को पंचायत सचिव के पास जाकर पैसा देने को कहा जैसे ही तालकेश्वर यादव पंचायत सचिव को पांच हजार रुपया दिया। उसके तुरंत बाद फिल्मी स्टाइल में एसीबी की टीम पंचायत सचिव को अपने गिरफ्त में ले लिया।

Related posts

Leave a Comment