मगध परियोजना में अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त, मामला दर्ज।गुप्त सूचना पर तत्परता दिखाई प्रशासन, जांच के बाद पता चलेगा अस्ली रुप

अबुल कलाम

टंडवा(चतरा) :मगध कोल परियोजना में अवैध कोयला लदा हाइवा को सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने जब्त किया है। सुरक्षा कर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला लदा हाइवा मगध कोल परियोजना से निकाला जा रहा है। सूचना के बाद तत्परता दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने मसिलौंग बेरियर के पास गाड़ी को रुकवाया।

सुरक्षाकर्मियों को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद गाड़ी में कागजात की जांच की गई तो गाड़ी में कोई कागजात उपलब्ध नही था। सुचना के बाद सराढू पिकेट प्रभारी राजेश राम ने हाइवा को जब्त कर लिया। सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी धर्मनाथ सिंह ने मामले को लेकर टंडवा थाना में मामला दर्ज करवाया है।

धर्मनाथ सिंह ने बताया कि हाइवा में लगभग 30 टन कोयला लदा हुवा है। इधर पुलिस व सीसीएल के लाख प्रयास के बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद है जिससे सरकार को करोडों का चूना लग रहा है।?

Related posts

Leave a Comment