गोमो। गर्मी की शुरुआत होते ही तोपचांची प्रखंड में पेयजल संकट गहराने लगा है. तोपचांची प्रखंड के लोकबाद पंचायत अन्तर्गत लोकबाद बस्ती में पेयजल के संकट से हजारों ग्रामीण जूझ रही है. बस्ती में पेयजल संकट को दुर करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत जल मीनार का निर्माण करवाया गया ताकि पेयजल की समस्या ना हो. परन्तु बस्ती में जल मीनार सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई. पंचायत के अधिकतर जल मीनार अपने उद्देश्य से परे है. शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण अपने घर के हंडिया बर्तन लेकर जल मीनार के समीप प्रर्दशन कर पेयजल की मांग किया. ग्रामीण तनुजा खातून ने बताया कि बस्ती में लगभग 80 परिवार रहते हैं रमजान का पाक महीना चल रहा है रोजा रख कर करीब 1 किलोमीटर से ज्यादा दुर जाके पेयजल के पानी लाते हैं तब जाकर दैनिक दिनचर्या चल पाता है. रोजा रखने वाले व्यक्तियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. मुखिया से इस संबंध बात करने की प्रयास किया गया परन्तु नतीजा कुछ भी नहीं आया. ग्रामीण शाहिद अंसारी ने बताया कि जो जनप्रतिनिधि हमारे जल की समस्या को दुर करेंगे उसे लोकसभा चुनाव में वोट करेंगे अगर जल की समस्या को दुर कोई नहीं करता है तो वोट नहीं करेंगे. जल मीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गई है. दुसरे जल मीनार से ठेकेदार द्वारा कुछ ग्रामीणों से पैसा लेकर उनके घर मोटा कनेक्शन दे दिया है परन्तु हम लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...