गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने बीसीसीएल ब्लॉक – 2 अंतर्गत “जयरामडीह राय बस्ती” के रैयतों द्वारा अपने हक – अधिकार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन में शामिल हो कर आंदोलनकारियों का होंसला अफजाई किया और आंदोलन में अपना समर्थन देते हुए कहा कि मैं रैयतों के साथ खड़ा हूं। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मैं जयरामडीह राय बस्ती के रैयतों के हक अधिकार की मांग को लेकर साथ खड़ा हूं : दीप नारायण सिंह
