गोमो। धनबाद जिला के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत जंगल पुर पंचायत की निवासी समाज सेवी फातिमा अंसारी एक ऐसा नाम है जिन्हें शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो उन्हें न पहचानता हो।
यह महिला बीते कई वर्षों से गरीब शोसित पिछड़ों की मदद करते आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि फातिमा अंसारी एक नेकदिल और नरम स्वभाव की महिला हैं। जो हमेशा समाज के लोगों की भलाई में लगी रहती हैं। चाहे समाज में किसी गरीब की बेटी की शादी हो, किसी के घर में कोई बीमार हो तो उनकी आर्थिक मदद जरूर करती हैं। कोरोना काल एवं लोक डॉन के समय भी इन्होंने लोगों को काफी मदद की हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों ने सोच लिया है कि इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में हम लोग फातिमा अंसारी को मुखिया पद पर जरूर चुनाव जिताने का काम करेंगे। ऐसे समाज सेवी महिला का इस समाज को बहुत जरूरत है।
इस मामले पर फातिमा अंसारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि जनता की राय सर्वोपरि है। अगर जनता ने चाहा तो हम पंचायत चुनाव में बतौर मुखिया पद पर चुनाव जरूर लड़ेंगे और हमेशा कि तरह ग्रामीणों कि सेवा के साथ पंचायत का विकास भी करेंगे। लोगों के दिलों में मेरे लिए जो प्यार है मैं सभी ग्रामीण भाइयों एवं बहनों का दिल से आभार प्रकट करती हूं।