तिसरी प्रखंड में नल जल योजना में बरती जा रही है भारी अनियमितता

तीन माह पूर्व हुआ निर्माण कार्य, अब तक नही बिछाया गया है पाइप

तिसरी, प्रतिनिधि।

तिसरी प्रखंड के लोकाय पंचायत के तुरीया टोली, डेलिया में पेयजल समस्या को दूर करने हेतु जल नल योजना के तहत तीन माह पूर्व पानी टंकी खड़ा किया गया था। लेकिन गर्मी की तपिश बढ़ने के बाद भी ग्रामीणो को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण छोटना तूरी, उगन तूरी ने कहा की ठिकेदार के द्वारा तीन माह पूर्व पानी टंकी का निर्माण करने के साथ ही बोरिंग भी कर दिया गया, लेकिन तीन महीना बीतने के बाद भी न ही पाइप बिछाया गया है और न ही एक नल लगाया गया है।

सरकार द्वारा जो नल जल योजना लागू की गई इसका कोई लाभ यहां के ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है।वहीं मसोमत रुकवा ने कहा कि तीन माह पूर्व जल नल योजना के द्वारा पानी टंकी लगाया गया लेकिन अभी तक पानी देखने तक नही मिला है पानी के लिये परेशानी जस की तस बनी हुई है। पानी के लिये हमलोग सभी लोग दो किमी दूर से जलस्रोत से पानी लाकर भोजन और घर के लिए काम में लाते है।

लोकाय के रहने वाले संजय मंडल ने जल नल योजना में लापरवाही की शिकायत ऑनलाइन राज्य सबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के पास दो सप्ताह पहले की थी। ऑनलाइन शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई पदाधिकारी योजना स्थल का जांच तक करने नही पहुंचे है। कहा कि जल नल योजना के तहत पुराने चापाकल में ही पानी टंकी फिट किया गया है।

बताया जाता है की सरकार द्वारा करोड़ रुपए का योजना निकाली जाती है लेकिन कुछ भ्रष्ट पदाधिकारी के कारण योजना का लाभ सीधे आम लोगों तक समय पर नही पहुंच पाता है। जल नल योजना का लाभ गांव गांव तक पहुंचना है और घर घर पानी पहुंचना है लेकिन ठिकेदार और विभाग के सबंधित पदाधिकारी के मिलीभगत से गरीब गुरुबों अब तक लाभ से वंचित है।

इस संबंध में पीएचडी के एक्सक्यूटिव इंजीनियर से जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि पानी टंकी और बोरिंग के साथ ही पाइप और नल को घर घर पहुंचना है और उसे चालू कर देना चाहिए। कहा कि वे मामले की जांच कर सबंधित ठिकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment