महेशपुर/पाकुड़पाकुड़/महेशपुर प्रखंड के पोखरिया गांव के हरिजनटोला में दरब शाम को अचानक रामावतार रविदास के घर में भीषण आग लग गई,बीजीआर कोल कंपनी के पानी का टैंकर बना संजाविनी,जिससे रामावतार के घर की आग बुझाई गई,और रामावतार के परिवार सकुशल घर से बाहर निकल पाया, आग कैसे लगी इसका सूचना देर रात तक किसी के पास नहीं थी, घर के अंदर रखा समान सारा जल कर राख हो चुका है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे की रामावतार ने बताया की संध्या 7 के करीब रामावतार रविदास की पत्नी संध्या पूजन कर, आरती का दीया को जला छोड़ दूसरे काम में व्यस्त हो गई, आरती के दीया के नजदीक ही पेट्रोल का एक केन रखा हुआ था, हो सकता है यह भी एक कारण हो आग लगने की जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ, ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन कोशिश लगभग नाकाम रही, तभी मौके पर बीजीआर कोल कंपनी के पानी टैंकर सड़क से गुजर रहा था जिसे ग्रामीणों ने रोक कर आग बुझाने के लिए टैंकर का पानी का इस्तेमाल किया, टैंकर की वजह से ही आग में काबू पाया गया,जिसके कारण बाल बाल बचा रामावतार रविदास के साथ सह परिवार, रामावतार रविदास ने बताया की उसके घर आग लगने से करीब 5 लाख रुपिया का सामान जल कर राख हो गई है।लगभग सारा कुछ जल कर राख हो चुका है।आग लगने और बुझने तक कोई भी पदाधिकारी मौके पर नही आए।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...