गोमो। कतरास श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में रविवार को जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के उपस्थित में जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप ने हीरालाल साव को जदयू बाघमारा प्रखंड महासचिव मनोनीत किया है। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने हीरालाल साव को मनोनीत पत्र देते हुए बधाई दी। श्री सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी से प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं। पार्टी गांव – गरीब, मजदूर – किसान,छात्र – नौजवान भाईयों की लड़ाई को लड़ रही है। हीरालाल साव जैसे युवा जदयू से जुड़ने से प्रखंड में पार्टी मजबूत होगी। इस दौरान जदयू धनबाद जिला महासचिव दीपक कुमार महतो, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, महेंद्र मौहली, प्रेम रजक,बागराज मरांडी, आदि उपस्थित थे।
हीरालाल साव को बाघमारा प्रखंड महासचिव मनोनीत किया गया।
