धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक बार फिर से तेज रफ्तार ने कहर बरपाते हुए दो युवकों को अपना निशाना बनाया है,इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें तोपचांची सी एच सी में इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए धनबाद भेजा गया है, दोनों घायल युवक गोमो के बताए जाते हैं,एक युवक गया का रहने वाला है जो गोमो के पुराना बाजार में एक सैलून में कार्य करता है,घटना तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड स्थित ब्रिज पर घटित हुई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से जा रहें थे इसी क्रम में बाइक सवार ब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे दोनों ब्रिज पर गिर पड़े,हेलमेट नहीं रहने के कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल है,युवकों के सिर पर गंभीर चोट आई है जबकि घायलों की स्थिति नाजुक बनी है.घायलों की पहचान गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पुराना बाजार निवासी समीर कुरेसी है जबकि दूसरा युवक गया का रहने हामिद अंसारी है जो गोमो के पुराना बाजार के सैलून में काम करता है. सूचना पाते ही तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई तथा घायलों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहूबहियार भेज कर तत्काल उपचार करने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल
