उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा भवन जर्जर

 

उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा भवन जर्जर

 

एंकर एंट्री:-विद्यालय भवन जर्जर लेकिन विभाग 60 वर्ष से मोन?

 

पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा का भवन काफी जर्जर अवस्था में,लेकिन विभाग को लगभग 50 से 60 वर्ष तक नजर नही आया कि भवन इतना पुराना हो चुका है। ज्ञात हो कि विद्यालय का मुख्य भवन लगभग 50 से 60 वर्ष पुराना है,जिसे ग्रामीण द्वारा सहयोग राशि इकठ्ठा करके बनाया गया है जिसके कमरे काफी छोटे छोटे हैं यह भी ज्ञात हो कि यदि विद्यालय के किसी भी वर्ग के 70% बच्चे आ जाए तो उसे बैठने के लिए समुचित वर्ग कक्ष नहीं है। विद्यालय में वर्तमान समय में 1 से 10 कुल लगभग 560 बच्चे नामांकित हैं। याद रहे कि विद्यालय भवन से चट्टान गिरता रहता है,इस कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।इसमें विभाग को ध्यान देना अति आवश्यक है।लेकिन विभाग तब नींद से जागेंगे जब विद्यालय में कोई दुर्घटना घटेगी।

Related posts

Leave a Comment