गैलेक्सी हाई स्कूल में चलाया गया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

हजारीबाग। गैलेक्सी हाई स्कूल पबरा रोड में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के कार्य प्रभारी स्कूल के शिक्षक जोहेब एहसन सर रहे। इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए रक्त्चाप जाँच, मधुमेह, प्राथमिक उपचार आदि बच्चो को स्वस्थ्य जीवन शैली के बारे में बताया गया नियमित व्यायाम, पौष्टिक एवं संतुलित आहार के बारे में जागरूक किया गया।

स्कूल के निर्देशक मो. चाँद अंसारी ने बताया की स्कूल की ज़िम्मेदारी केवल क्लास रूम तक ही नहीं बल्कि यह देखना भी ज़रूरी है की बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य है या नहीं।स्कूल पाठ्यक्रम में चिकित्सा जागरूकता को शामिल करके, हम छात्रों को जागरुक करते हैं। उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण कौशल प्रभावी रूप से समझना कि कैसे रक्त्चाप जाँच, मधुमेह जाँच, प्राथमिक उपचार करनी है और कैसे यह बच्चों के व्यक्तित्व को सशक्त बनाता है|

इस जागरूकता अभियान से काफी अच्छा असर होता नज़र आया। विद्यालय के छात्र अनस जकी, फौकिया, साक्षी चंदरा, रेहान, हसन, रेयान आदि ने इस कार्यक्रम में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।

Related posts

Leave a Comment