हरिहरपुर थाना पुलिस ने पांच गौवंशीय पशुओं को कराया मुक्त। दो अवैध पशु कारोबारियों को किया गिरफतार

गोमो। वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल के द्वारा बीते रात्रि अवैध कारोबार में संगीन अपराध कर्मियों, फरार वारंटी एवं अन्य अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध थाना क्षेत्र में गहन छापामारी अभियान चलाया गया। रात्रि छापामारी के दौरान कुल दो स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। तथा अवैध पशु कारोबारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए अमलखोरी चेक पोस्ट के पास प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया उक्त वाहन चेकिंग के क्रम में सफेद रंग का स्कॉर्पियो निबंधन संख्या WB 16AJ 6523 को पकड़ कर जांच पड़ताल किया गया तत्पश्चात उक्त स्कॉर्पियो से थाना प्रभारी गिरधर गोपाल एवं पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव तथा थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से स्कॉर्पियो के अंदर क्रूरता पूर्वक रस्सी से एक दूसरे के ऊपर ठुसा हुआ कुल 5 गौवंशीय पशुओं को मुक्त कराया गया। तथा थाना प्रभारी द्वारा इस घटना में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है दोनों बंगाल के रहने वाले हैं। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोo फैयाज पिता- स्वo इलियास साo -अंडाल साउथ बाजार थाना -अंडाल जिला बर्दवान तथा मोo साहिल पिता हनीफ साo रेल पार्क कुरैशी मुहल्ला थाना -फैजम फाड़ी (नॉर्थ)जिला -बर्दवान है।बता दें की कुछ माह पूर्व 30 मार्च 2024 को भी थाना प्रभारी द्वारा अवैध पशु कारोबारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई थी जिसमें करीब 45 की संख्या में गौवंशीय पशुओं को जप्त कर कुल 3 अपराध कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया था। थाना प्रभारी ने कहा की अपराध कर्मी अपराध करने के नए नए तरीके ढूंढते हैं। तो तेज तर्रार पुलिस अफसर द्वारा भी वैसे कारोबारियों के विरुद्ध नए नए तरीके से करवाई किया किया जाता है।

Related posts

Leave a Comment