विजय सिन्हा,
सारठ: गर्मी के दस्तक से पूर्व ही प्रखंड क्षेत्र में पेयजल को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। विभाग के लापरवाह रवैये के चलते ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी जनहित के कार्यो को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। ऐसे में बंद या खराब पड़े चापानलों को दुरूस्त कराने और लोगों की शिकायतों पर कुछ ही घंटों में पहूंचकर समस्या का समाधान करने में भुपेन्द्रा सेवा संकल्प संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
पिछले एक पखवाडें से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खराब पड़े चापानलों को भुपेन्द्रा सेवा संकल्प संस्था के सदस्यों द्वारा दुरूस्त कराया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण भी गांव के चापानल खराब या बंद होने पर विभाग को सुचना देने के बजाय भुपेन्द्रा सेवा संकल्प को ही अपना दुखड़ा सुनाने में भलाई समझते हैं। बुधवार को भी उक्त संस्था द्वारा प्रखंड के बोचबांध, डुमरिया, करैहिया, सुरा आदि गांवों के बंद पड़े चापानलों को दुरूस्त कराया गया।
ग्रामीणों ने संस्था के अध्यक्ष सह युवा नेता परिमल कुमार सिंह उर्फ भुपेन सिंह को बधाई देते हुए आभार जताया। मौके पर सुशील दास, अनील यादव, निकेश मिश्रा, रोहीत यादव, कपिल महरा, बुधन मिर्धा, सुनील यादव, राजन महतो, रावण मांझी, संतु मांझी, रामदेव मांझी समेत कई अन्य मौजूद थे।