पुलवामा में आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों के साथ होने वाले घृणिक अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी ही एक घटना यूपी राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज पुल पर देखने को मिली जहां पर मेवा बेचने वाले तीन कश्मीरियों पर कुछ उपद्रवियों ने हमला बोल दिया।
कश्मीरी युवकों को पीटने वाले लोग किसी हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा कुर्ता पहने कुछ लोग एक कश्मीरी युवक को गाली देते हुए उसके साथ डंडे से मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हमलावरों ने कश्मीरियों से उनका आधार कार्ड भी मांगा और दिखाने के बाद भी उनकी बेरहमी से पिटाई की। किसी तरह दोनों कश्मीरी युवक जान बचा के वहां से भाग निकले, जबकि एक को पुलिस अपने साथ थाने ले गयी। वहीं वीडियो में ये भी दिख रहा है कि इन गुंडों के द्वारा कश्मीरियों को पीटते हुए देख राहगीरों ने उनके चंगुल से कश्मीरियों को बचाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में दिख रहा है कि लखनऊ के डालीगंज पुल के किनारे ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले एक युवक को कुछ लोग कश्मीरी बताकर मारपीट कर रहे हैं। इतने में वहां से गुजर रहे लोगों ने बीचबचाव करके मामले को सुलझाने की कोशिश की। ड्राई फ्रूट्स विक्रेता को बचाते हुए एक शख्स ने मारपीट कर रहे लोगों को समझाया कि कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। पुलिस को बुलाना चाहिए।
वहीं इस पर आरोपियों ने कहा कि यह कश्मीरी है और ये सुरक्षाबलों पर वहां पत्थर फेंकते हैं। इसके बाद पीड़ित शख्स से आईडी कार्ड दिखाने को भी कहा गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद से कश्मीरी युवाओं के साथ मारपीट के एक-दो मामले सामने आए जो फेक थे। हालांकि लखनऊ में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है।