गोमो। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को तोपचांची प्रखंड के विशुनपुर पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान अबूवा आवास, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, राशन कार्ड, मनरेगा, बिजली, कृषि, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, चिकित्सा, आदि से संबंधित दर्जनों स्टॉल लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों की समस्या को सुनी गई। तथा उनके आवेदन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान दो लाभुकों के बीच बकरी का वितरण किया गया। बकरी पाकर लाभुकों ने झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
विशुनपुर पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन।
