झारखंड सरकार हिंदू विरोधी सरकार है: सदर विधायक
हजारीबाग। हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने विधायक कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि रामनवमी पर्व में जिला प्रशासन के द्वारा डीजे पर रोक लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है कहा कि सनातन धर्म में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर उत्सव मनाया जाता है और हजारीबाग की रामनवमी को ऐतिहासिक माना गया है यह सिर्फ हजारीबाग जिले में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी इस रामनवमी को लेकर चर्चा होती है ऐसे में प्रशासनिक तौर पर डीजे पर रोक लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
एक ओर जहां पिछले रघुवर सरकार ने हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी पर हजारीबाग के राम भक्तों पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मानित करने का कार्य किया गया तो वहीं मौजूदा झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है और राम भक्तों पर केस मुकदमा करने की धमकी दी जाती है 107 का नोटिस किया जा रहा है कहा कि हजारीबाग के राम भक्तों को अपमानित करने का कार्य षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है ऐसे में वह इस रामनवमी पर्व में सरकारी और जिला प्रशासन के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे।
विधि व्यवस्था को बहाना बनाकर जिला प्रशासन ने डीजे पर रोक लगाने की बात कही है सदर विधायक ने इस पर कहा कि शराब की दुकानें अभी खुली हुई है मात्र तीन दिन बंद किया गया है जिससे प्रशासनिक तौर पर विधि व्यवस्था को किसी प्रकार का खतरा नजर नहीं आ रहा है।
शराब पर रोक लगाने की बजाए डीजे पर जिला प्रशासन रोक लगाने की बात करती है। उन्होंने शराब की दुकानों को रामनवमी के प्रथम दिन से ही बंद करने की बात कही कहा कि यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में संलिप्त है। कहा कि झारखंड सरकार पूरी तरह से हिंदू विरोधी सरकार है। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान झारखंड सहित जिले की समस्याओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए युवाओं पर विशेष फोकस किया उन्होंने नियोजन नीति को लेकर आवाज बुलंद किया।
कहा कि यह सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है जिस नियोजन नीति को हाई कोर्ट के द्वारा असंवैधानिक बताकर रद्द कर दिया गया उस पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं और युवाओं को धोखा में रख कर नई नियोजन नीति की बात करते हुए 60-40 की नियोजन नीति की बात करती है जिसमें स्पष्ट रूप से यह बताया जा रहा है कि 40% बाहरी लोगों को नौकरी में सुरक्षित किया जाता है और 60% स्थानीय को।
खुली तौर पर बाहरी लोगों को न्योता देने का काम सरकार कर रही है इसको लेकर युवा वर्ग सड़क पर उतरे हुए हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसको लेकर झारखंड के बेरोजगार युवाओं ने नारा दिया है कि 60-40 नाय चलतो। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में राम भक्तों के समर्थन में उनकी जायज मांगों को लेकर कुर्ता फाड़ने के संबंध में कहा कि मीडिया के माध्यम से हजारीबाग की जनता को यह बताना चाहता हूं कि हजारीबाग के राम भक्तों के सम्मान में मैंने विधानसभा सत्र के दौरान कुर्ता फाड़ने का काम किया और मैं जनता को यह बार-बार बताना चाहता हूं कि मैं हजारीबाग के राम भक्तों के सम्मान में किसी भी हद तक आंदोलन करने को तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान इको सेंसेटिव जोन को लेकर लगातार उन्होंने आवाज बुलंद किया कहा कि पहले एक किलोमीटर के दायरे में इको सेंसेटिव जोन को घोषित किया गया था परंतु अब इसका दायरा बढ़ाकर 5 किलोमीटर तक कर दिया गया है जिसके तहत किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है बेरोजगारी की समस्या इसको लेकर बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि रोजगार के मुद्दे को लेकर सत्ता में आई झारखंड सरकार लगातार नाटक कर रही है स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर बेरोजगार युवाओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सरकार ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी जिस पर किसी भी प्रकार की कोई भी पहल नहीं की गई है यह संवेदनहीन सरकार है।