गोमो। लोको बाजार गोमो निवासी सलीम कुरैशी फल एवं लच्छा दुकानदार की मौत शनिवार को हो गई है। आज उनके जनाजे की नमाज जोहर बाद लालूडीह के कब्रिस्तान में अदा कर उन्हें सुपुर्दे खाक की गई। इस दौरान तमाम लोगों ने उनकी मगफिरत के लिए अल्लाह ताला से दुआएं मांगी। सलीम चाचा के बारे में बताया जाता है कि वह करीब 85 वर्ष के बेहद मेहनत कश मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। वह अभी भी दुकानदारी कर रहे थे। उनके द्वारा तैयार किया गया लच्छा काफी मशहूर था। लोग दूर दराज से आकर उनके यहां खरीदारी करते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।
गोमो के फल एवं लच्छा दुकानदार सलीम कुरैशी की हुई मृत्यु ।
