बकरी व्यवसायी लूटकांड का हुआ खुलासा

निज संवाददाता द्वारा
गुमला. गुमला पुलिस को लूट के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांची नदी के पास अपराधियों ने 24 अप्रैल को हथियार के बल पर एक बकरी व्यवसायी से 4 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए थे. इस मामले में बकरी व्यवसायी ने केस दर्ज कराया था. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कांड के अनुसंधान के क्रम में डुमरी पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से गढ़वा जाकर घटना में शामिल चार अपराधियों मिराज खान (38) मसूरिया व सरवर आलम (25) बाना मसूरिया थाना जिला गढ़वा, आशिक खान उर्फ चिंटू (21) पिपरा थाना जिला गढ़वा, शाहिद खान (37)ग्राम खजूरी थाना जिला गढ़वा को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों ने बताया कि व्यवसायी से लूटपाट करने में प्रयुक्त हथियार को डुमरी थाना अंतर्गत नटावल जंगल में छुपा कर रखा गया है, जहां से अभियुक्त की निशानदेही पर दो देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिरिल मरांडी ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को अज्ञात अपराधियों द्वारा बकरी व्यवसाई से हथियार के बल पर 4 लाख 50 हजार की लूट की गई थी. घटना के बाद पकरी व्यवसाय के द्वारा डुमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
इसके बाद से पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी. इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से गढ़वा जाकर घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बकरी व्यापारी से लूटकांड में शामिल अपराधियों की निशानदेही से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, व घटना में प्रयुक्त मारुति 800 गाड़ी को जब्त कर ली गई है.

Related posts

Leave a Comment