गोमो पुराना बाजार में गलोबल ड्रीमर्स स्कूल का हुआ उद्घाटन ।

गोमो। पुराना बाजार गोमो में सोमवार को गलोबल ड्रीमर्स स्कूल का उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन गोमो के समाज सेवी तथा चीफ यार्ड मास्टर बी सी मंडल , द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार तथा स्कूल के डायरेक्टर दीपक सिंह एवं संदीप सुमन के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक सिंह तथा संदीप सुमन ने बताया कि इस स्कूल में प्री नर्सरी से क्लास 5 तक की पढ़ाई एवं इसके इलावा नेतरहाट सैनिक स्कूल, आर के मिशन, ओके तथा ग्रोव स्कूल की तैयारी पटना के प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा कराया जाएगा। जो की गोमो में यह पहली संस्था होगी जो स्कूल के साथ साथ बच्चों के विकास में लाभ प्रद होगी। गोमो के समाज सेवी बी सी मंडल ने कहा की आज गोमो वासियों के लिए खुशी की बात यह है की यह एक नए तरह का स्कूल गोमो में खुला है। इसमें बहुत सारी विशेषताएं हैं। जो प्ले स्कूल 1 से 5 तक है। उसके जो बच्चे अदर स्कूल में पढ़ते हैं उनके लिए भी कोचिंग की व्यवस्था किया गया है। जो काफी सराहनीय है। अब लोगों को धनबाद जाने की जरूरत नहीं है। द चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि आज गोमो में गलोबल ड्रीमर्स स्कूल का उद्घाटन हुआ है। इस स्कूल की खास बात यह है कि आज के बच्चे जिस तरह से विकास के तरफ बढ़ रहे हैं। आपके बच्चे को इस तरह से तैयार कर दिया जाएगा की बच्चे नेतरहाट सैनिक स्कूल और भी बड़े स्कूलों में अपना नामांकन आसानी से करा सकते हैं। यह इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। मौके पर जितेन्द्र प्रसाद, चन्दन कुमार सिंह, यू सी चौबे, विशाल सिंह, सोनू कुमार सिंह, सुनील मंडल, मिथलेश मंडल, मनोज लाल तुरी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment