*कल्याणी भट्टा की रहने वाली मुस्कान खातून की ट्रेन से कटकर हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में ।*

*मृतका के पास से मिला, लिखा पत्र बनी पहेली,आखिर पत्र किसने लिखा।

*संवाददाता तालझारी :- महाराजपुर रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी में धनबाद गांव के पास एक 15 वर्षीय युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है वही तालझारी पुलिस प्रशासन ने बताया कि मृतका मुस्कान खातून उम्र 15 वर्ष पिता मोहम्मद सहीद ग्राम पुरानी भट्टा पंचायत कल्याणी थाना तालझारी जिला साहिबगंज झारखंड।

मंगलवार दिन के 11 बजे अपने घर से बकरी चराने को लेकर धनबाद भट्टा के रेलवे लाइन के पास गई थी वही मृतिका के परिजन को ग्रामीणों द्वारा दिन के 12:30 बजे के लगभग सूचना मिली की तुम्हारी बेटी ट्रेन से कट गई है जिसकी सूचना पर मृतिका के परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को पुलिस के पहुंचने से पहले उठाकर घर लेकर चले गए।

वही जैसे ही इस घटना की जानकारी तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू को लगी, उन्होंने थाना के एएसआई विमल कुमार सिंह एवं दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी,

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि शव को परिजनों द्वारा उठाकर घर लेकर चले गए है जिस पर थाना पुलिस द्वारा मृतका के घर पर पहुंचकर घटना के बारे में मृतका की मां से जानकारी ली गई तो उन्होंने ने थाना पुलिस को लिखित सूचना देते हुए बताया कि मेरी बेटी बकरी चराने गई थी इसी दरमियान ट्रेन से कटकर उसकी मृत्यु हो गई है वही घटनास्थल पर एक लिखित पत्र को भी परिजन द्वारा बरामद किया गया था जिसकी जानकारी लेने पर मृतिका के मां ने बताया कि यह लिखावट मेरी बेटी का नहीं है तथा हमें किसी तरह का कोई शक और शिकवा नहीं है

वही उक्त मामले को लेकर तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर जिला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment