लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे गिरिराज सिंह आज नवादा जाएंगे. सीट बदले जाने के बाद नाराज चल रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और नवादा सांसद गिरिराज सिंह 6 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे. पार्टी नेतृत्व की ओर से मान मनौवल के बाद गिरिराज सिंह मान गए और बेगूसराय से चुनाव लड़ने के लिए हां कर दिया.
बता दें कि एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद नवादा सीट एलजेपी के खाते में चली गई. जिसके बाद पार्टी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय भेजा. इस सीट पर वाम दलों की ओर से कन्हैया कुमार मैदान में हैं. हालांकि, अभी तक महागठबंधन ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
गिरिराज सिंह साल 2014 में नवादा से जीतकर लोकसभा पुहंचे थे. इस बार वहां से एलजेपी के टिकट पर चंदन सिंह खड़े हैं. चंदन सिंह ‘बाहूबली’ सुरजभान सिंह के भाई हैं.
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और कहा कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के सबसे बड़े नेता हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा, ”बिहार NDA के सबसे बड़े चेहरे और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके निवास पर विचार विमर्श हुई.”
गिरिराज सिंह ने कहा, ”हमने मुख्यमंत्री को बेगूसराय आने का न्योता दिया. एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता संकल्प ले चुके हैं.”
बता दें कि राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है. बेगूसराय सीट पर चौथे चरण में मतदान 29 अप्रैल को होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.