गिरिडीह पुलिस ने छापामारी के दौरान नवनिर्मित मकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह पुलिस द्वारा लगतार चेकिंग अभियान चला कर अवैध तरीके से किए जा रहे कारोबार पर अंकुश लगाया जा रहा है। इस दौरान गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बैरिया पंचायत अंतर्गत बालोसार गाँव के संझला मरांडी पिता स्व० लुथरु मरांडी साकिन बालोसार थाना हिरौडीह के नवनिर्मित मकान में संझला मरांडी एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध नकली विदेशी शराब का निर्माण एवं बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ एवं पु नि ममता कुमारी जमुआ अंचल के नेतृत्व में संझला मरांडी के मकान से छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब एवं शराब निर्माण सामग्री खाली बोतल, रेपर, केमिकल, ढक्कन आदि को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। साथ ही संझला मरांडी एवं उनके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। तथा प्राथमिकी अभियुक्त संझला मरांडी एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। जप्त सामानों में रॉयल स्टेग 750 एमएल का 08 कार्टुन में कुल 96 बोतल, रॉयक स्टेगे 375 एमएल का 11 कार्टुन में कुल 26.4 बोतल, रॉयल स्टेगे का 04 कार्टुन में कुल 192 बोतल, स्ट्रलिने रिज़र्व का 01 कार्टुन में 24 बोतल, इम्पीरियल ब्लू का 01 कार्टुन में 24 बोतल सहित कई अन्य ब्रांड का भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। वही छापामारी दल में पु नि ममता कुमारी जमुआ अंचल, हिरोडीह थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, पु अ नि अभिषेक महतो, पु अ नि जीतमोहन स्वांसी सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment