भट्ठों में मिला 3500 टन कच्चा कोयला व 400 टन हार्ड कोक
धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कापासरा, रतनपुर स्थित अलका इस्पात प्राइवेट लिमिटेड तथा देवली, जंगलपुर स्थित केशव कोक इंडस्ट्रीज में औचक जांच की।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आज खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक तथा गोविंदपुर थाना प्रभारी श्री रुस्तम के साथ मिलकर उपरोक्त दोनों हार्ड कोक भट्ठों में औचक जांच की गई।
जांच के क्रम में गणेश कुमार अग्रवाल के अलका इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 1500 टन कच्चा कोयला मिला। टीम ने उसके मुंशी सोनू अग्रवाल को कोयले से संबंधित परिवहन चालान, लाइसेंस, सीटीओ तथा अन्य कागजातों की मांग की। परंतु मुंशी कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। कोयले का जिम्मा नामा मुंशी को सौंपकर उसे यथावत रखने तथा खनन कार्यालय में कोयले से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
वहीं अभियान की दूसरी कड़ी में टीम ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली, जंगलपुर में उमंग कुमार गुप्ता, पिता हेमंत गुप्ता के केशव कोक इंडस्ट्रीज में औचक जांच6 की।
जांच के क्रम में यहां लगभग 2000 टन कच्चा कोयला एवं 400 टन हार्ड कोक मिला। भट्ठा का मुंशी राजीव कुमार कोयले से संबंधित परिवहन चालान, लाइसेंस, सीटीओ तथा अन्य कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। कोयले का जिम्मा नामा मुंशी को सौंपकर उसे यथावत रखने तथा खनन कार्यालय में कोयले से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।