खुद को बैंक अधिकारी बताकर साइबर ठगी कर रहे चार अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा

एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा साइबर क्राइम कर खरीदा 25 लाख का स्वीफ्ट डिजायर

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह पुलिस को शुक्रवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र ये चार साइबर अपराधियों को दबोचने में एक बार फिर सफलता हाथ लगी है। अपराधियों के पास से एक 25 लाख रुपए मूल्य का स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ छह मोबाइल, आठ फर्जी सीम कार्ड और दो एटीएम भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रघाईडीह गांव निवासी सरफराज अंसारी, हीरोडीह थाना क्षेत्र के कर्माडीह गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी, ताराटांड थाना क्षेत्र के जबरदाहा गांव निवासी रंजीत मंडल और पमेश्वर मंडल शामिल है। शुक्रवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पमेश्वर मंडल के खिलाफ ताराटांड़ थाना में पहले से केस दर्ज है। जबकि यह दिल्ली साइबर स्पेशल के थाना कांड़ संख्या 221/2022 ओर 254 का फरार अपराधी है।

बताया कि दिल्ली स्पेशल सेल में ही दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही जांच में आ चुकी थी। एसपी ने बताया कि चारों को उस वक्त बेंगाबाद इलाके से दबोचा गया, जब चारों एक साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठक कर खुद को बैंक पदाधिकारी बताते हुए कई खाताधारकों को फोन कर उनसे ठगी के प्रयास कर रहे थे।

Related posts

Leave a Comment