गोमो के पुरानी बाजार स्तिथ गांधी चौक के पास कचड़ों का अंबार है।
गोमो। पुरानी बाजार गोमो स्थित गांधी चौक जो कि पूरे गोमो क्षेत्र का सबसे व्यस्तम बाजार है। जहां से हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आवागमन एवं खरीदारी के लिए भीड़ भी रहती है। लेकिन अफसोस की बात है कि यहां के रहने वाले आस पास के लोगों के द्वारा घर का कूड़ा कचडा सड़क में फेंकने के कारण स्थिति इतनी भयावह हो गई है की राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इन कचडों से भयंकर बदबू निकलती है। बरसात के दिनों में इस रास्ते से परिचालन बंद हो जाता है। मगर इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधियों का बिलकुल ध्यान नही रहता है। और ना ही गंदगी फैलाने वाले लोग इस गंदगी के बारे में सोचते हैं। ऐसी स्थिति के वजह से कभी भी गंभीर बीमारी फैल सकती है। बाजार के कुछ लोगों से पूछने पर एकमात्र जबाब मिला कि हमलोगों के पास ऐसी कोई व्यवस्था नही है की जहां अपने घरों के कूड़ा कचड़ा को फेंक सकें।
इस सम्बंध में द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बाजार में लोगों के घरों के कूड़े कचड़े को फेकने एवं उसकी सफाई की कोई व्यवस्था नही है। जिसके कारण लोग बीच सड़क पर कचड़ा फेंक जाते है। बात सफाई की तो लोग कचड़ा फेंकना अपना अधिकार समझते हैं। लेकिन सफाई करना अपना कर्तव्य नही समझते हैं। कई बार संस्था के द्वारा आपसी सहयोग से सफाई कराई गई है। लेकिन फिर से एक महीने के अंदर ही स्थिति बदतर बन जाती है। हमारा यहां के जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि अगर सफाई मद में कोई फंड
है तो इस ओर अवश्य ध्यान देंगे। जिससे की लोगों की जान बच सके।