गणेश झा
पाकुड़:G20 अध्यक्षता 130 करोड़ भारतीयो के लिए गौरव का विषय: अभाविपअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के कार्यकर्ताओं की बैठक नगर मंत्री सुमित पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से कला मंच की प्रदेश सह संयोजिका दिशा बजाज , विभाग संयोजक अमित साहा , जिला संयोजक बमभोला उपाध्याय की उपस्थिति में नगर इकाई पुनर्गठन, 24 से 27 दिसंबर तक अभाविप झारखंड के 22 वें प्रदेश अधिवेशन हजारीबाग तथा 11 दिसंबर से राष्ट्रीय जनजाति कार्य सह प्रमुख श्री प्रमोद राऊत जी के पाकुड़ आगमन पर प्रवास योजना , प्लस टू एवं महाविद्यालय संबंधी समस्याओं आदि के विषयों पर गई साथ ही भारत को G20 देशों के समूह की अध्यक्षता मिलने पर पोस्टर विमोचन कर खुशी मनाई गई। नगर मंत्री सुमित पांडे ने बताया कि 17 दिसंबर को पाकुड़ नगर इकाई का पुनर्गठन तय हुआ है साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देकर राज प्लस टू विद्यालय में राजनीति विज्ञान ,भूगोल, अंग्रेजी हिंदी एवं इतिहास विषय में शिक्षक की मांग अभाविप के कार्यकर्ता करेंगे।वही प्रदेश कला मंच की सह संयोजिका दिशा बजाज जी ने बताया कि 24 से 27 दिसंबर को अभाविप झारखंड प्रदेश का 22 वा अधिवेशन हजारीबाग में सुनिश्चित हुआ है इसमें जिले से अभाविप के 50 प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। तथा प्रदेश की योजना के अनुसार छात्र हितों में संगठन की कार्य गति को दिशा एवं दशा प्रदान करेंगे।बैठक के अंतिम सत्र में G20 देशों के समूह की अध्यक्षता भारत को प्राप्त होने पर विभाग संयोजक अमित साहा एवं जिला संयोजक बमभोला उपाध्याय के नेतृत्व में G20 का अध्यक्ष देश भारत के वसुधैव कुटुंबकम विचार के पोस्टर का विमोचन हुआ। इस अवसर पर विभाग संयोजक अमित साहा एवं जिला संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि आजादी के इस अमृत काल में देश के सामने यह बहुत बड़ा अवसर आया है। ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है, गौरव बढ़ाने वाली बात है। आज जब भारत जी20 की अध्यक्षता करने जा रहा है तो ये आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व है। इस पोस्टर विमोचन के मौके पर अभाविप के केकेएम कॉलेज अध्यक्ष मनोज रजवार राज प्लस टू अध्यक्ष आनंद भंडारी जी,सुमित सेन, सूरज कुमार, रितिक सिंह, निखिल दास, शांतनु दास, मानिक शाह, मुकेश शाह, सोनू कुमार, रोहित कुमार,अनिकेत, सोनू केवट, उज्जवल रविदास, प्रियंका घोष, मान्यता भगत, नेहा तथा अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कुमारी,स्वीटी हसदा, ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी, माधुरी दत्ता, ज्योति रजवार, ज्योति कुमारी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।