बच्चों की थाली से फल और अंडा गायब, पतरातु के सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील की हकीकत – बच्चों की थाली से फल और अंडा गायब

मामला रांची जिले के चान्हो प्रखंड पतरातू पंचायत तेतरटोला के प्राथमिक मध्य विधालय का है. यहां पढ़ने वाले बच्चों ने भी स्कूल में अच्छा खाना नहीं मिलने का आरोप लगाया है. बच्चों का कहना है कि आज तक उसने फल नहीं खाया है और पिछले कई सप्ताह से अंडा भी नहीं मिला. खाना के नाम पर सिर्फ आलू की सब्जी और चावल दिया जाता है ।

ग्रामीण ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल अनुराधा कुमारी हैं, जो कभी बच्चों को मिड-डे मील के मीनू के हिसाब से खाना नहीं देती हैं. इस दौरान *प्रिंसिपल पर धांधली करने का भी आरोप लगाया*. कहा कि जब इसकी शिकायत की जाती है तो प्रिंसिपल धमकी देती है कि उसका बीईओ से सेटिंग है कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

जांच पर पहुची प्रखंड प्रमुख होलिका देवी

 प्रमुख ग्रामीणो के शिकायत पर स्कूल का निरीक्षण करने पहुची तो पाया कि जो बच्चे स्कूल नही आते उनका भी दर्ज कर ली गई है, जिस पर प्रमुख ने जमकर फटकार लगाई साथ ही साथ मिड-डे-मील का निरीक्षण किया तो देखा इसमे भी काफी अनियमिता बरती जा रही है

Related posts

Leave a Comment