बस बाईक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत।

सं, सू पंकज कुमार ठाकुर।

चांदन (बांका) चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के तुर्कीमोड़ के समीप आज शुक्रवार को बस बाईक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार चांदन की और से जा रही JH15R2982 हरिओम महावीरा बस की संतुलन खोने से कटोरिया की और से चांदन की और आ रहे बाईक सवार युवक की बाईक में जोरदार टक्कर मारकर सड़क किनारे वन विभाग द्वारा बनाए गए ट्रेंच में जाकर फंस गई। घटना इतना जबरदस्त था कि बाईक की फरकच्चे उड़ गए।तथा बस की पिछले पहिए में जा बाईक की एक हिस्सा फंस गई तथा अगला पहिया टुट कर सड़क पर बिखर गई।मृतक युवक की पहचान कोरिया पंचायत के कुसुमगढ़वा बिहारो गांव निवासी भरत मांझी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।घटना की सुचना पर पहुंचे चांदन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment