रिपोर्ट अविनाश मंडलपाकुड़/पाकुड़ बैंक कॉलोनी स्थित सिटी ट्रेनिंग कंप्यूटर सेंटर में रविवा
र 14 अप्रेल को फ्रेसर प्रोग्राम का आयोजन कर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया..जिसमें नए विद्यार्थियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया… विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए पढ़ाई व कंप्यूटर से जुड़े कई बातों को एक दूसरों के सामने रखा। सेंटर के संचालक मो. हैदर अली, सभी ट्रेनर और विद्यार्थियों के बीच होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नये विद्यार्थियों को इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंप्यूटर के महत्व के प्रति जागरुक करने और उन्हे बेहतर भविष्य की प्रेरणा देते हुए आगामी क्लास और क्लास से जुड़े नये विकास के बारे में जानकारी दी कि विद्यार्थी कंप्यूटर के क्षेत्र में आगे बड़ पाए मोहम्मद हैदर ने बताया कि इसकी हर सफल प्रयास और निरंतर हो रहे कंप्यूटर डेवेलॉपमेंट के बारे में विद्यार्थि को संपूर्ण सहायता सिटी ट्रेनिंग कंप्यूटर सेंटर की ओर से की जा रही है और आगे भी ये कार्य जारी रहेगी। साथ ही साथ डिजिटल क्लास, साइबर सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, प्रोग्रामिंग जैसी कई महत्वपूर्ण कोर्स विद्यार्थियों तक पहुंचे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। मौके पर सुशांतो दास, तारान्नुम खातून, नासरीन परवीन, डोलन भास्कर, शिवम भगत एवं अन्य मौजूद रहे