आशुतोष झा।
देवघर जिला संवाददातादेवघर।साइबर थाना की पुलिस ने आमसूचना के आधार पर जसीडीह थाना के राकुडीह व जमुनी गांव मे छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार देवघर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त युवकों के द्वारा साइबर अपराध का अंजाम दिया जा रहा हैं, सूचना पर साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर राकुडीह गांव के अभिषेक कुमार मण्डल, संजय मण्डल व नितीश मण्डल को गिरफ्तार किया तथा मोहनपुर के बाक घोरमारा गांव के रॉकी मण्डल को गिरफ्तार किया हैं। इसके पास से 8 मोबाइल, 11 फर्जी सिम, 1 एटीएम व एक पासबुक भी बरामद किया हैं।
पुलिस ने बताया कि ये लोग आरबीएल बैंक का ग्राहक सेवा अधिकारी सहित अन्य बैंक का अधिकारी बनकर लोगों को चुना लगाते हैं साथ ही ये लोग लोगों को सीरियल नंबर से लोगों को फोन करता हैं और लोगों को बड़ी आसानी से चुना लगा देता हैं। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे पूछे जाने पर पुलिस ने जाँच की बात कही। गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।