वसीम आलम
साहिबगंज : तालझारी थाना अंतर्गत मसकालिया के समीप टोटो से गिरकर चार लोग घायल लाया गया सदर अस्पताल वही युवक शिव कुमार रजक उम्र 22 वर्ष ने बताया की हमलोग मास्कलीया से सरकंडा टोटो पर सवार हो कर जा रहे थे तभी अचानक सामने बच्चा को बचाने से संतुलन बिगड़ने से टोटो पलट गया जिससे शिव कुमार रजक उम्र 22 वर्ष, रानी देव उम्र 50 वर्ष, ऋषि देव कुमार मंडल उम्र 4 साल, साजन मंडल उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए वही परिजनों ने आनन फानन मे साहिबगंज सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर फरोग हुसैन के देख रेख में इलाज किया जा रहा है