शिकारीपाड़ा/दुमका/शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी गांव में मंगलवार की रात अगलगी में हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। गांव के रवि मंडल के बरामदा में मंगलवार रात को अचानक आग लग जाने से बरामदे रखी बाइक बुरी तरह जल गयी वहीं चार बकरे व एक बाछी की जलने से मौत हो गई। गृह स्वामी के पुत्र रंजन मंडल ने बताया कि रात के करीब साढ़े दस बजे घर के बरामदे बंधे पशुओं के चिल्लाने की अवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि एक बाछी समेत चार बकरे व बाईक आग के संपर्क में आ गए हैं आग के संपर्क में आकर सभी पशुधन जल गये, बरामदे की छावनी टाली की थी। हो हल्ला कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया| आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। पीड़ित ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है|
पत्ताबाड़ी गांव के एक घर के बरामदे में लगी आग से चार बकरे व एक बाछी की जलकर हुई मौत
