लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. नेताओं का इस पार्टी से उस पार्टी में जाना भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बीजू जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बैजयंत पांडा ने बीजेपी का दामन थामा. बैजयंत पांडा के भाजपा में शामिल होने से लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद है. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ राज्य विधानसभा का चुनाव होने की संभावना है. भाजपा को उम्मीद है कि पांडा की मौजूदगी से ओडिशा के तटीय इलाके में उसकी स्थिति मजबूत होगी. पांडा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. बता दें कि बैजयंत पांडा ओडिशा में प्रभावशाली मीडिया समूह का स्वामित्व करते हैं और वे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पार्टी बीजू जनता दल के वरिष्ठ सांसद रह चुके हैं.
बीजद प्रमुख नवीन पटनायक से अलग हुए बैजयंत पांडा ने हाल में कहा था कि वह हर उस किसी के साथ भी हाथ मिलाने को तैयार है जो ‘ओडिशा के सामने आ रही गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हो.’ सूत्रों ने बताया कि केन्द्रपाड़ा से सांसद बैजयंत जय पांडा के किसी भी क्षण बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की जा सकती है.
बता दें कि बीते मई महीने में बैजयंत जय पांडा ने बीजू जनता दल (BJD) से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ओडिशा के सीएम और पार्टी के अध्यक्ष नवीन पटनायक को पत्र में लिखा था कि बहुत दुख के साथ मैंने उस राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है जिसमें हमारी बीजेडी नीचे जा रही है. उन्होंने आगे लिखा था कि वह इसकी सूचना लोकसभा अध्यक्ष को भी दे देंगे.
गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रपाड़ा से लोकसभा के सदस्य बैजयंत पांडा पर पार्टी को ‘कमजोर’ करने का आरोप लगाते हुए बीजद से निलंबित कर दिया था. इसके बाद पांडा ने घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस खबर से हैरान हूं. बहुत-बहुत दुखद है कि नवीन पटनायक मेरे खिलाफ एक आईएएस अधिकारी की साजिश को नहीं समझ सके जो अब पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं.
बैजयंत जय पांडा ने कहा था, ‘मैं अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करता हूं, वे पूरी तरह फर्जी और निराधार हैं. मैं आगे की कार्रवाई से पहले भगवान जगन्नाथ के मार्गदर्शन की प्रार्थना करता हूं.’ आपको बता दें कि बैजयंत पांडा पर बीजेपी के नजदीक जाने का भी आरोप लग रहा था.