जमुआ में वॉटर एटीएम शोभा की वस्तु बनकर रह गया, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि की उदासीनता जग जाहिर
वाटर एटीएम से नहीं बूझ रही है प्यास
संवेदक की मनमानी के कारण योजना पूर्णतः बंद
शुभम सौरभ
गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। जिले के जमुआ प्रखंड मुख्यालय के बाहर लगी वाटर एटीएम मशीन गर्मी मौसम के दस्तक देने के बाद भी बंद रहने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण ब्लॉक एवं अंचल कार्यालय आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ब्लॉक परिसर में लगाए गए वॉटर एटीएम में कई महीनो से ताला लटका हुआ है जिससे दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को काफी मुश्किल होती है। जमुआ प्रखंड परिसर में 29/03/2022 को निर्मित वॉटर एटीएम से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आने वाले पदाधिकारी कर्मी समेत आम लोगों की प्यास नहीं बूझ रही है।वर्तमान में यह वॉटर एटीएम महज शोभा की वस्तू बन कर रह गयी है। जानकारी के अनुसार एनआरईपी गिरिडीह के तहत ब्लॉक में आरओ वाटर एटीएम लगायी गयी थी। 10 लाख 60 हजार की लागत से निर्मित वॉटर एटीएम योजना का निर्माण श्री राम इंटरप्राइजेज ने किया था। जो दो वर्षो मे ही खराब हो गया है ऐसे में वॉटर एटीएम सेंटर बंद देख कर लोग बाजार से पानी खरीदने को मजबूर हैं।
संवेदक की मनमानी के कारण योजना पूर्णतः बंद
विदित हो कि यह महत्वाकांक्षी योजना है, पर संवेदक की मनमानी के कारण योजना पूर्णतः बंद है। बताया जाता है, कि वाटर एटीएम के लिए संवेदक द्वारा बोरिंग भी नहीं की गयी है। संवेदक ने ब्लॉक की ही बोरिंग से कनेक्शन कर खानापूर्ति की है। इस बन्द वॉटर एटीएम की ओर न तो पदाधिकारी का कोई ध्यान है और न ही किसी जनप्रतिनिधि का। इस क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने गिरिडीह उपायुक्त से उक्त वॉटर एटीएम को चालू करवाने की मांग की है।
चंद दिनों के बाद ही यह वॉटर एटीएम दिखावे के लिए रह गए
हालांकि, शुरूआती दौर में वॉटर एटीएम के माध्यम से इसका लाभ लोगों को कुछ दिन तो मिला पर चंद दिनों के बाद ही यह वॉटर एटीएम दिखावे के लिए रह गए। फिर किसको पड़ी है इस पर ध्यान देने की सब अपने कामों में व्यस्त है, समय ही नहीं किसी को कि वह इस ओर ध्यान दें। गरीबों का दर्द साहबों के कानों में नहीं गूंजती, उनका सहारा तो बिसलेरी की बोतले हैं। जनाब बिसलेरी पानी तो आप अमीर लोगों की जरूरत है, गरीबों के लिए वॉटर एटीएम मशीन ही सहारा है, इस और ध्यान दें और जल्द से जल्द वॉटर एटीएम को चालू करने की पहल करें।