वन क्षेत्र पदाधिकारी ने की बड़ी करवाई 30 टन डंप अवैध कोयला बरामद किया, कोल माफियाओं में हड़कंप।

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।

प्रखंड में अवैध कोयले कारोबार को लेकर शनिवार को गुप्त सूचना पर बड़कागांव वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल साहू के नेतृत्व में वन विभाग के द्वारा सघन छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग के द्वारा रावतपारा बेलवा टोगंरी जंगल में कई कोल माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से संचालित अवैध कोयला खदानों से खनन कर दर्जनभर जगह पर डंप किया हुआ लगभग 30 टन कोयला बरामद किया गया है। बरामद कोयला को वन कार्यालय में लाया गया है। मामला दर्ज करने के लिए प्रक्रिया जारी थी। वन विभाग के द्वारा की गई यह बड़ी करवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप मच गई है। वन विभाग के द्वारा पिछले एक माह में लगभग 60 टन अवैध कोयला एवं कई ट्रैक्टर जप्त किया गया है। प्रखंड में अवैध कोयला कारोबार संचालित को लेकर रेंजर छोटे लाल साहू ने कहा कि किसी भी हालत में कोयले का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा। निरंतर छापेमारी जारी रहेगा। जो भी पकड़े जाएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा ।किसी की पैरवी नहीं सुनी जाएगी।छापेमारी में मुख्य रूप से फॉरेस्टर रामचंद्र प्रसाद, वन कर्मी भोला साहू ,अजय यादव, मनोरंजन कुमार, केशव महतो ,विनोद बेसरा ,कृष्णा प्रसाद महतो , ओम प्रकाश शर्मा, प्रभात किशोर लकड़ा, चंदन सिंह, अशोक महतो, के अलावा अन्य लोग शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment