वन विभाग ने जंगल से अवैध आरा मशीन किया जब्त 

दिव्य दिनकर चौपारण 

राजेश सहाय 

 चौपारण के गौतम बुद्धा वन्य प्राणी आश्रयणी, अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मुड़िया जंगल में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन, चिरान पटरा सहित विभिन्न प्रजाती का लकड़ी बोटा जब्त किया। जानकारी देते हुए वनपाल अयूब अंसारी ने बताया की वरीय पदाधिकारी के गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल का गठन किया गया जिसमे हजारीबाग, कोडरमा और चौपारण की संयुक्त टीम बनाकर मुड़िया जंगल पहुंच कर छापामारी किया गया। छापामारी दल को देखते ही तस्कर जंगल झाड़ी का लाभ उठाकर भाग गया।उसके बाद टीम के द्वारा जेसीबी मशीन से आरा मशीन को कबाड़ कर बीट कार्यालय चौपारण लाया गया। वहीं अयूब अंसारी ने कहा की मेरे रहते जंगल मे अवैध आरा मशीन कभी चलने नही देंगें जंगल ही उजड़ जाएगा तो वर्षा नही होगी जिससे आकाल की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।छापामारी दल मे प्रभारी वनपाल अयूब अंसारी, प्रभारी वनपाल मुकेश कुमार, प्रभारी वनपाल उस्मान अंसारी, प्रभारी वनपाल छत्रपति शिवाजी, वनरक्षी कुलदीप कुमार महतो,अनिल रमन, कुंदन कुमार, दुर्गा प्रसाद महतो, वालटर बारला, श्रवण कुमार मेहता सहित कई दैनिक कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment