पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट के 11वें लीग मैच में शामिल हुए विदेशी खिलाड़ी

टूर्नामेंट की बढ़ाई शोभा, दर्शकों ने किया स्वागत

अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से विदेशी खिलाड़ियों ने जीता दर्शकों का दिल

धनबाद की टीम ने ओरिया को 1-0 गोल से पराजित कर जीत हासिल कि

खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है: आयोजक अबुलैस हाशमी

हजारीबाग। पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट का 11वां लीग मैच सोमवार को धनबाद बागाबांद और तनवीर – 11ओरिया के बीच ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान पेलावल में खेला गया जिसमें धनबाद बागाबांद और तनवीर – 11ओरिया की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को काफी रोमांचित किया अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से उन्होंने सभी दर्शकों का मन मोह लिया इस मौके पर जमकर तालियां बजी और दर्शकों ने उनके खेल की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई किया।संचालक अबुलैस हाशमी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल हुई हैं।

संचालक अबुलैस हाशमी ने बताया कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता टीम को एक लाख रुपए और उपविजेता टीम को पचास हजार रुपए और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 18 सितंबर को खेला जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह शरीक होंगे।

इस रोमांचक मुकाबले मेंतनवीर- 11 ओरिया की टीम ने धनबाद बागाबांद की टीम को एक गोल से पराजित कर जीत हासिल किया।विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खेल का प्रदर्शन को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हुए और जमकर तालियां बजाते हुए उनकी हौसला अफजाई की इस अवसर पर विदेशी खिलाड़ियों ने कहा कि हमें आप लोगों का बेहद प्यार और स्नेह मिला है जिसको पाकर हम लोग अपने आप में काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

इस मौके पर पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष सह आयोजक अबुलैस हाशमी ने इस टूर्नामेंट में शामिल हुए तनवीर 11 टीम की ओर से तीन नाइजीरियाई खिलाड़ी और धनबाद बागाबंद टीम से घाना और अफ्रीका के शामिल हुए खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पेलावल जैसे ग्रामीण क्षेत्र में आप लोगों के द्वारा हमारे टूर्नामेंट में शामिल होकर इस पूरे क्षेत्र की आप लोगों ने शोभा बढ़ाई है निश्चित तौर पर आप लोग बधाई के पात्र हैं।

आपके हमारे क्षेत्र में इस टूर्नामेंट में शामिल होकर खेल का प्रदर्शन करने से हमारे स्थानीय खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर और प्रेरणा मिली है और उन लोगों की हौसला अफजाई भी आप लोगों के द्वारा टूर्नामेंट में शामिल होने से हुई है। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। कहा कि हर खेल में हार जीत तो होती ही रहती है मगर निरंतर प्रयास करने से एक दिन जरुर जीत हासिल होती है। इसलिए निरंतर कोशिश करते रहना चाहिए।

टूर्नामेंट के सचिव हैदर अली ने कहा कि सद्भावना को बढ़ावा देने की दिशा में खेल एक बेहतरीन माध्यम है। विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के शामिल होने से जहां टूर्नामेंट की शोभा बढ़ी है वहीं हमारे खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा में बेहतर प्रदर्शन करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर संचालक अबुलैस हाशमी, समाजसेवी मिस्बाह उल इस्लाम, मेराज अंसारी, मो. हैदर, वार्ड सदस्य मो. मंजर आलम, मो सरफराज, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मो. असलम, मो. सरफराज पप्पू, रमजान, मो. अप्पू, मो. , मोहम्मद सलीम, पंचायत समिति सदस्य पेलावल दक्षिणी- मोहम्मद सलाउद्दीन, पेलावल उत्तरी पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद साबिर, पेलावल उत्तरी मुखिया मोहम्मद एखलाख सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment