73वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में हजारीबाग आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन

flag hoisting was done by hazaribagh DC in stadium
झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग स्टेडियम में आयोजित किया गया
 हजारीबाग। 73वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी, 2022 को स्थानीय कर्जन ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग आयुक्त, कमल जॉन लकड़ा ने परेड का निरीक्षण किया और ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना व बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने सुनिश्चित किया है कि लोकतांत्रिक शासन पद्धति में प्रत्येक नागरिक की न केवल भागीदारी हो, बल्कि नीति निर्देशक सिद्धान्तों के निर्माण से यह भी सुनिश्चित की गई है कि शासन तंत्र इस तरीके से संचालित हो कि व्यक्तियों के बीच भेदभाव की भावना खत्म हो, और विकास की योजनाओें का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक एवं दूरवर्ती गांवों तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हमारा देश सबसे बड़े और मजबूत गणतंत्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस गणतंत्र के बदौलत देश ने सभी क्षेत्रों में सफलता अजिर्त की और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सफलता प्राप्त की है। गणतंत्र हमें समानता, आधुनिकता, प्रगति एवं समृद्धि का रास्त दिखाया है किजसपर चलकर विश्व में भारत एक महाशक्ति के रूप में खड़ा है।
मौके पर उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से हमारी रक्षा करने वाले डॉक्टर्स, नर्स, पारा मेडिकल स्टॉफ, फ्रंट लाईन वर्कर एवं पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हांेने अपने जीवन को खतरे में डालकर सेवा की भावना से दिन रात कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव, रोकथाम के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।  इस मौके पर उन्होंने समाज कल्याण विभाग, कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, आवास योजना, आपूर्ति, धान अधिप्राप्ती, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, महत्वकांक्षी फूलो झानो आशीर्वाद योजना, शिक्षा आदि विभाग की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने राज्य स्थापना दिवस एवं सरकार के दो वर्ष पूर्ण हाने पर जिले के सभी पंचायतों में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों के आयोजन तथा सुयोग्य लाभूकों को सरकार की योजनाओं की लाभ दिलाने के लिए जिला व प्रखण्ड प्रशासन की सराहना की। कर्जन ग्राण्उड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों यथा मत्सय विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला जनसम्पर्क विभाग, जेएसएलीपीएस, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, एनटीपीसी, जिला ग्रामीण विकास विभाग सहित 22 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा उत्कृष्ट झांकियों का प्रदर्शन किया गया। वहीं विभागीय झांकी मेें समाज कल्याण विभाग की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने वाली झांकी को प्रथम पुरस्कार तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को आदर्श ग्राम की प्रस्तुती के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा मत्सय विभाग द्वारा मत्स्य आजीविका उत्साहन की प्रस्तुती के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया।
वहीं बीएसएफ मेरू के डिपटी कमांडेंट एचके पाठक की अगुवाई में जवानों के द्वारा बेहतरीन परेड का आयोजन किया गया। परेड में 22 बटालियन सीआरपीएफ को पहला, बीएसएफ को दूसरा तथा डीएपी महिला प्लाटून को तीसरा, एनसीसी को चौथा तथा डीएपी पुरूष प्लाटून को पांचवा एवं होम गार्ड को छठा स्थान प्राप्त हुआ।  इसी क्रम में बीएसएफ की बैंड पार्टी को राष्ट्रीय धुन मंे बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सभी को आयुक्त कमल जॉन लकड़ा एवं उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, एसपी मनोज रतन चौथे ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
शहीद सैनिकों के आश्रितों व स्वतंत्रता सेनानी/आश्रितों को किया गया सम्मानित। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, कार्यालयों, मुख्य सार्वजनिक स्थलों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। हजारीबाग प्रमण्डलीय मुख्यालय में आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने झंडोत्तोजन किया। वहीं नये समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय परिसर में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंे एसपी मनोज रतन चौथे ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी।

Related posts

Leave a Comment