बड़ी घटना को अंजाम देने के प्लान बनाते पांच अपराधी पुलिस के शिकंजे में

हथियार और विस्फोटक बरामद पुलिस तलाश रही है इनके आंका

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़ । एक जमीन वर्चस्व की लड़ाई में सदर प्रखंड के नगरनबी और झिकरहट्टी गांव के ग्रामीणों के बीच जमकर  गोला बारी और बमबाजी की घटना घटित हुई थी। इस संबंध में लगातार छापामारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम चल रहा है। एसपी प्रभात कुमार ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पत्रकारों को बताया कि पिछले 20 – 25 दिनों से  झीगरहट्टी और नवीनगर दो गांवों के लोगों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में बमबारी और गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया गया है।इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माल पहाड़ी  में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दर्ज प्राथमिक के आधार  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व  एसआईटी का गठन कर कांड में सम्मिलित अपराधी को घर पकड़ हेतु पुलिस गांव पहुंची थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।  सूचना के सत्यापन  हेतु पुलिस ने सूचना के स्थान पर  छापेमारी की । इस छापेमारी में पांच अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस  तलाशी के दौरान इनके पास से एक अवैध हथियार एवं विस्फोटक  बरामद किया गया।एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मेनारुल शेख, मंसूर शेख, नसीबुल शेख, अखिरुल शेख और महबूब आलम सभी मुफशिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन्हें हिरासत में लेकर अनुसंधान चल रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  इनके पास  से  अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है पुलिस यह पता लगाने में जुटी है की इसकी असली आका कौन है ? और यह अपनी हथियार या विस्फोटक कहां से लाते हैं। पुलिस अधीक्षक में आगे बताया कि कोई भी घटना एक दूसरे के साथ मेल  नहीं खाती । सभी घटनाएं अलग-अलग हैं और अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज की गई है। ये पांच  अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिसकी भनक पुलिस को लग गई और ये गिरफ्तार हो गए। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद के मामले में एक-एक दोषी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। इन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।एक भी दोषी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा।  इन आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment