देवरी पावर सब स्टेशन में लगी भीषण आग,मुख्य बाजार समेत दर्जन भर गांव में बिजली आपूर्ति ठप

देवरी पावर सब स्टेशन में लगी भीषण आग,मुख्य बाजार समेत दर्जन भर गांव में बिजली आपूर्ति ठप

 

गिरिडीह, प्रतिनिधि । जिले के देवरी प्रखंड के देवरी गांव के पावर सब स्टेशन में मंगलवार शाम अचानक आग लग जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पावर सब स्टेशन के एक बड़े ट्रांसफर में आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद देवरी अंचल अधिकारी और देवरी थाना पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका , शुरूआती जांच में सब स्टेशन में आग लगने का कारण शॉर्टसकिट को बताया जा रहा है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं बिजली बोर्ड के अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी कहने से बचे रहे हैं लेकिन उन्होनें इस घटना में लाखों के नुकसान होने की बात जरूर कही है। इधर आग लगने के कारण देवरी मुख्य बाजार समेत दर्जन भर गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली बोर्ड के एसई का दावा है सब स्टेशन में सिर्फ जैंफर में आग लगी जिससे लाखों का नुकसान हुआ है जबकि बिजली आपूर्ति देर शाम तक जारी होने की उम्मीद है।

 

Related posts

Leave a Comment