गणेश झा पाकुड़। बीते गुरुवार की रात करीब 12:00 बजे मुफस्सिल थाना अंतर्गत काशीला विक्रमपुर में खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैध परिवहन के खिलाफ जांच अभियान चलाया था। जांच के क्रम में लगभग 8 ट्रैक्टर पकड़े गए थे। उसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने टास्क फोर्स टीम के अधिकारियों के ऊपर चारों तरफ से पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। अचानक इस हमले से घटनास्थल में अफरा-तफरी मच गई थी। न्यूज़ कवर करने हेतु 2 मीडिया कर्मी भी वहां पर मौजूद थे, अज्ञात अपराधियों ने एकमत होकर मीडिया कर्मी के वाहन के ऊपर हमला कर दिया। जिसके कारण वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मुफस्सिल थाना ने पत्रकार अभिषेक तिवारी की लिखित शिकायत पर कई लोगों पर केस दर्ज किया है। जिनका नाम इस प्रकार हैं अकबर शेख पिता नाजु शेख, अल्फा शेख, शमीम शेख, जमीर शेख, नाजिम शेख, सेना शेख, सलीम शेख, शमीम अख्तर ड्राइवर ( सितेश नगर मुफस्सिल थाना ) बाकी सारे अभियुक्त विक्रमपुर थाना मुफस्सिल पाकुड़। सारे अभियुक्त के खिलाफ एकमत होकर मजमा बनाकर जानलेवा हमला कर गाड़ी तोड़फोड़ करने का केस फाइल किया है। तथा सभी के ऊपर पाकुड़ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 295/ 22, धारा 341/ 147 / 148/ 149/ तथा 427 दर्ज किया है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...