कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका
शीर्ष पदाधिकारी के निर्देशानुसार बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी हेतु विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फुल्लीडुमर के कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यी छापेमारी दल का 22 जनवरी 2025 को गठन किया गया। गठित छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता के साथ-साथ कुशल श्रमिक महादेव प्रसाद सिंह, मानव बल संजय कुमार, देवेंद्र प्रसाद यादव, अंगद कुमार, सुरेश यादव, मुकेश कुमार, अमर कुमार एवं पंकज कुमार शामिल थे। गठित छापेमारी दल द्वारा 22 जनवरी 2025 को दोपहर बाद फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के दुधघटिया गांव में छापेमारी की गई। जहां अवैध रूप से टोका लगाकर तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जिस पर कनीय विद्युत अभियंता ने दुधघटिया गांव के विजय मुर्मू पिता राजकुमार मुर्मू पर 11 हजार 154 रूपए ,मुन्ना मुर्मू पिता लालू मुर्मू पर 6 हजार 151 रूपए , एवं नीलम देवी पति स्वर्गीय कैलाश मुर्मू पर 18 हजार 11 रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद गठित छापेमारी दल द्वारा फुल्लीडुमर बाजार में छापेमारी की गई। जहां फुल्लीडुमर बाजार के मुकेश तुड़ी पिता स्वर्गीय प्रसादी तुड़ी को अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जिस पर 15 हजार 80 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं इसकी जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि बिजली चोरी में पकड़े गए चारों लोगों पर जुर्माना लगाते हुए बिजली चोरी की फुल्लीडुमर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी से टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली चोरी कर जलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।