गिरिडीह में वर्चस्व कायम करने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में झड़प,नगर थाना में भी हंगामा

गिरिडीह में वर्चस्व कायम करने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में झड़प,नगर थाना में भी हंगामा

 

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में वर्चस्व कायम करने को लेकर किन्नरों के दो गुटों के बीच गुरुवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। दोनों गुटों के बीच पहले आईसीआर रोड में तीखी झड़प देखने को मिली और बाद में मामला नगर थाना पहुंचा,जहां किन्नरों का हंगामा नहीं थमा। थाना में हुए हंगामा के पूर्व आईसीआर रोड में हालात ऐसे हो गए कि कुछ किन्नरों ने गुस्से में आकर सरेआम अपने कपड़े उतार देने की धमकी देने लगे। इस दौरान कुछ किन्नरों ने एक दूसरे फर्जी किन्नर होने का भी आरोप लगाया और इसे लेकर हिंसक झड़प करने लगे। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद मौके पर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची और हलात को काबू में करने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ देर तक अफरा-तफरी का भी माहौल रहा. बाद में नगर थाना की पुलिस दोनो गुटों को समझा-बुझाकर थाना ले आई। थाना में भी दोनों गुटों के बीच हुई झड़प थाना लाए जाने के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के बीच मामले को सुलझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन अपने अपने जिद पर अड़े रहने से दोनों गुटों के बीच विवाद फिर तेज हो गया। हालांकि थाना में मौजूद अधिकारियो ने काफी मुश्किल से हालात को संभाला और दोनो गुट को समझा बुझाकर शांत किया। इस संबंध में किन्नर अश्वनी अंबेडकर ने कहा की मधुपुर से नैनी खातून पिछले कई दिनों से गिरिडीह के बाजारों में घूम रही है जबकि न तो वह किन्नर है और ना ही किन्नर समाज से उसका कुछ लेना-देना है यहां तक की नैनी खातून दो लड़कों को साड़ी पहनाकर घर घर जा कर लोगो को ठगने का भी काम कर रही है।

Related posts

Leave a Comment