बारिश नहीं होने से किसान है परेशान, आगे क्या होगा किसानों को सता रहा है डर।।

बारिश नहीं होने से किसान है परेशान, आगे क्या होगा किसानों को सता रहा है डर।।

 

गणेश झा

 

खबर पाकुड़ से-जिलेभर में बारिश नहीं होने से किसान है परेशान उन्हें अब डर सताने लगा है कि आगे क्या होगा।

दरअसल जुलाई के महीना धान की खेती करने की है। पर समय पर बारिश नहीं होने की वजह से किसान अपने खेतों में धान नहीं लगा पा रहे हैं। हर रोज किसान खेतों में जाते हैं, खेतों में लगाएं बिचड़े को देखते हैं और फिर आसमान की तरफ देख कर कहते हैं कि इस बार पता नहीं क्या होगा। दरअसल जुलाई महीना शुरू होने के बाद भी खेत पूरी तरह से सूखे हुए हैं इसके कारण किसानों के मन में अनिश्चितता का भाव आ रहा है, उन्हें डर सताने लगा है कि पता नहीं इस बार क्या होगा। किसानों को इस बात का डर सता रहा है कि इतनी पूंजी लगाकर वह धान खरीद रहे हैं, खेत की जुताई में पैसे खर्च कर रहे हैं, अगर ऐसे में बारिश नहीं होती है तो किसान को भारी नुकसान हो जाएगा। क्योंकि अब सभी किसान हर साल धान उगाते हैं और उसे साल भर खाने के लिए रखते हैं और बाकी बचे धान को बेच देते हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद रहती है कि अगले साल बारिश होगी और धान का उत्पाद होगा। ऐसे में अगर समय पर बारिश ना होना वाकई किसान के लिए चिंताजनक है। वही किसानों का कहना है कि बारिश नहीं होने की वजह से बिचड़े पूरी तरह से सूख गया है जिसे कि धान रोपनी नहीं हो सकती हैं। अब देखने वाली बात है कि जिला प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।

क्या पाकुड़ जिला को सूखा घोषित किया जाएगा?

Related posts

Leave a Comment