मामला कमलघाटी की बीते कई दिनों से ट्रांसफार्मर के कारण विद्युत वितरण है बाधित
500 से भी अधिक उपभोक्ताओं के लिए मात्र 100 केबि ट्रांसफार्मर एक घंटा भी नहीं टिकने से उबला गुस्सा
सुस्मित तिवारी
हिरणपुर (पाकुड़) विद्युत विभाग के लॉलीपॉप व्यवस्था से आखिरकार तंग आकर शनिवार को हिरणपुर बाजार स्थित कमलघाटी और जबरदाहा के दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने हिरणपुर बरहरवा मुख्य पथ को घंटो पत्थर रखकर और टाइट जलाकर जाम कर दिया।
ग्रामीण जाहिद अंसारी ,नासिर ,सलीम, दिलदार, कमीरुद्दीन, इरशाद ,मुमताज ,एनामुल, कबीर अंसारी ,पप्पू आदि ने बताया कि बीते चार दिनों से विद्युत आपूर्ति ट्रांसफार्मर के कारण कब पड़ा हुआ है। उक्त ट्रांसफार्मर को चार बार बदल गया लेकिन विभाग की लापरवाही यह है कि 500 से अधिक उपभोक्ता रहने के बावजूद प्रत्येक बार 100 केबि का ट्रांसफार्मर लगाकर चले जाते हैं, विभाग के कहने पर ग्रामीणों ने भी काफी मशक्कत के बाद पाकुर से ट्रांसफार्मर लगाया, लेकिन 100 केबि का ट्रांसफार्मर रहने के कारण एक घंटा भी विद्युत वितरण नहीं कर पाया और जल गया जिससे तंग आकर विभाग का ध्यान आकर्षण करने के लिए सड़क जाम करने को ग्रामीण मजदूर हुए।
इस संबंध में विभाग के अभियंता विशेष माजी से पूछे जाने पर बताया कि साहिबगंज से 100 कवि का ट्रांसफार्मर मंगाया गया जा रहा है रविवार को लगा दिया जाएगा साथ ही इन्होंने बताया कि अधिक उपभोक्ता होने के कारण उक्त गांव में दो जगह पर ट्रांसफार्मर लगाने की व्यवस्था की जा रही है।