आज संध्या 6:00 बजे जादू का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा रेलवे बैडमिंटल हॉल में किया जाएगा!
मधुपुर स्वास्थ के लिए मनोरंजन जरूरी है । सरकार की उदासीनता के कारण भारत की कला संस्कृति जादु विलुप्त के कगार पर है। वहीं मंगलवार को जादूगर गोगिया सरकार ने पत्रकारों को बताया कि जादू एक कला है । सभी कला का मिश्रण से ही जादू का खेल दिखाया जाता है । उन्होंने कहा कि महाभारत और रामायण के युग से यह कला का प्रचलन चला आ रहा है। पहले डरावन खेल होता था अब रंगीन लूभावन और मनोरंजन के लिए जादू खेल हो गया है। पूरे परिवार के साथ इस खेल का अब मनोरंजन कर सकते हैं। सभी इस कला को पसंद कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कोविड-19 में जादूगर संकट से गुजरा संकट से उभर कर इस कला को लेकर शहर में आए हैं। कहा कि जादू का कोई पर्यायवाची शब्द नहीं है। आवाज लेखनी खेलकूद भी एक कला है। कला के माध्यम से समाज को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं जेसे भ्रूण हत्या, समाज कल्याण,स्वच्छता अभियान ,नशा मुक्त समाज में प्रेम कला के माध्यम से लोगों के सामने संदेश प्रस्तुत कर रहे हैं। जाद