रामगढ़, (रामजी साह) बासुकीनाथ विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई।प्रतिनिधि रामगढ़बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बार बार चेतावनी देने के बाबजूद बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल बकाया राशि भुगतान नहीं करने पर विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते रामगढ़ प्रख़ंड के कांजो पंचायत के कांजो गांव में बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति विभाग के पांच सदस्यीय टीम गांव पहुंची और सौलह घरों से बिजली कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया। डिस्कनेक्ट किते गये बिजली उपभोक्ताओं में कांजो गांव के सत्यनाथ साह, बंगाली कुंवर,चूनी यादव,लखी प्रसाद साह,जयनाथ दास, दुर्गा दास ,मनसु दास,हरदेव दास, रामचरण दास ,गुलाबी दास,बद्वी दास, परमानंद साह,लिलु दास, रामशंकर दास, कुन्ती देवी , लक्ष्मी दास,अकाल दास समेत 16 बिजली उपभोक्ता शामिल हैं।इस मामले में कनीय अभियंता नितेश कुमार ने बताया कि इन सभी विजली उपभोक्ताओं के पास हजारों रुपये की बिजली बकाया की बर्षो से लंबित है। उन्होंने अन्य बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते चेतावनी दिया है कि पांच हजार से अधीक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ता अविलंब बकाया बिजली बिल जमा कर दें नहीं तो बाध्य होकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बासुकीनाथ ऐसे उपभोक्ताओं की घरों से बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर देंगे।वहीं बिजली विभाग के पांच सदस्यीय टीम में धर्मदेव राय,रोशन मांझी, जगन्नाथ कुंवर,हरियर पंडित, शैलेन्द्र कुंवर मौजूद थे।फोटोघरों से बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट करते टीम
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...